ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क को चलने लायक बनाया

मोतिहारी । प्रखंड की उत्तरी सुगांव पंचायत के वार्ड नंबर पांच लमौनिया में जर्जर हो चुकी कच्च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:08 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क को चलने लायक बनाया
ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क को चलने लायक बनाया

मोतिहारी । प्रखंड की उत्तरी सुगांव पंचायत के वार्ड नंबर पांच लमौनिया में जर्जर हो चुकी कच्ची सड़क को ग्रामीणों ने श्रमदान करके चलने लायक सड़क बनाई है। ग्रामीण सुभाष महतो, सुनील महतो, अजय कुमार, रंजीत महतो, भिखर महतो, बुलेट महतो, पप्पू महतो, रविद्र महतो, मंजीत सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर पांच में उदय महतो के घर से मोती महतो के घर तक कच्ची सड़क को ठीक करने की मांग जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से बार-बार की जाती रही। लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। सिस्टम को लाचार देख ग्रामीणों ने अपने व गांव वालों की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रमदान करके खुद ही सड़क को ठीक करने का निर्णय लिया और इसे कर दिखाया। यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है। हालांकि इस नव निर्मित सड़क के टूटने का खतरा भी मंडरा रहा है। क्योंकि बाढ़ का पानी इस इलाके को अपनी चपेट में ले लता है। कच्ची सड़क पर पानी के लगातार दबाव से उसे फिर से ध्वस्त हो जाने का खतरा है। मुखिया ललित सहनी ने बताया कि बहुत जल्द ही सड़क का निर्माण हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी