मस्तान बाबा की मजार पर चादरपोशी को उमड़ी भीड़

हजरत मोइनुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अल्लैह उ़र्फ मस्तान बाबा के सेम्भुआपुर स्थित मजार पर 22वां सालाना उर्स का आयोजन हुआ। मौलानाओं ने कुरानख्वानी के बाद फातेया व अंत में चादरपोशी की रश्म अदा की। इस दौरान ह•ारों की संख्या में आसपास व दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने बाबा की मजार पर चढ़ावा चढ़ा चादरपोशी करते हुए दुआ व मन्नते मांगी।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Sep 2016 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2016 03:00 AM (IST)
मस्तान बाबा की मजार पर चादरपोशी को उमड़ी भीड़

मोतिहारी । हजरत मोइनुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अल्लैह उ़र्फ मस्तान बाबा के सेम्भुआपुर स्थित मजार पर 22वां सालाना उर्स का आयोजन हुआ। मौलानाओं ने कुरानख्वानी के बाद फातेया व अंत में चादरपोशी की रश्म अदा की। इस दौरान ह•ारों की संख्या में आसपास व दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने बाबा की मजार पर चढ़ावा चढ़ा चादरपोशी करते हुए दुआ व मन्नते मांगी। मान्यता है कि कोइ भी यहां मन्नत मांगता है उसकी मन्नत शीघ्र पूरी होती है। मुस्लिम समुदाय के साथ हिन्दू समुदाय के काफी लोगों ने चादरपोशी की। चादरपोशी के लिए गोपालगंज, छपरा, सिवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी आदि जिलो से भी काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। बाबा के मोतवली रमजान अली ने बताया कि प्रत्येक साल 20 सितम्बर को मजार पर उर्स का आयोजन होता है। मजार पर रात में जलसा भी होगा। इसमे इब्राहिम रजा चतुर्वेदी (बाबा धर्मपाल) नेपाल, तौकीर रजा इलाहाबादी, शायर कौशर जिजी सीतामढ़ी जैसे मौलाना तशरी़फ लाएंगे। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की। कई अधिकारी रात भर ड्यूटी में मुस्तैद रहे। मेले में अनिल आलम, जाकिर हुसैन, महफूज आलम, इरशाद आलम, जाहिर हुसैन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी