दहेज समाज के लिए कलंक

बिहार जागृति संकल्प के अध्यक्ष सह संस्थापक रणवीर ¨सह ने कहा है कि दहेज समाज के लिए कलंक है। इसका मुकाबला हम सभी को मिलकर करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:18 PM (IST)
दहेज समाज के लिए कलंक
दहेज समाज के लिए कलंक

मोतिहारी । बिहार जागृति संकल्प के अध्यक्ष सह संस्थापक रणवीर ¨सह ने कहा है कि दहेज समाज के लिए कलंक है। इसका मुकाबला हम सभी को मिलकर करना होगा। श्री ¨सह मधुबन प्रखंड की नौरंगिया पंचायत के गोपालपुर गांव में छठ पूजा के अवसर पर नवयुवक समिति द्वारा महान सामाजिक अभिनय Þदहेज विरोधी' नाटक के मंचन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने नाटक का शुभारंभ किया। कहा कि आधुनिकता के इस दौर में नाटक की परंपरा लुप्त होती जा रही है। ऐसे में ग्रामीण कलाकारों ने इसे जीवंत रखा है यह प्रशंसनीय है। इससे जहां सामाजिक जागरूकता आएगी। वहीं नई प्रतिभा में निखार आएगा। उन्होंने दहेज उन्मूलन के लिए इस सामाजिक आंदोलन को और गति देने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही लोगों से बिना तिलक- दहेज शादी करने की अपील की। नाट्य कला टीम के कलाकार और सहयोगियों को अंग वस्त्र देकर पुरस्कृत किया। मौके पर अभिनय के नायक की भूमिका में धीरज कुमार, नायिका अमित कुमार, जयशंकर मिश्र, अमित कुमार, रोहित कुमार, चितरंजन ¨सह, गुड्डू ¨सह सहित अन्य कलाकारों ने सराहनीय भूमिका प्रस्तुत किया। हास्य कलाकार भिखारी ¨सह व नागेंद्र सिह ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। मौके पर स्थानीय मुखिया अजय कुमार ¨सह ,पैक्स अध्यक्ष शंभू ¨सह , राज भूषण ¨सह,शत्रुघ्न ¨सह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आयोजन में संजय ¨सह, हरिकिशोर ¨सह, कुंवर ¨सह, मुकेश कुमार ¨सह व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी