एसडीओ व डीसीएलआर ने की अभिलेखों की जांच

मोतिहारी। रामगढ़वा प्रखंड व अंचल कार्यालय में एसडीओ अमित कुमार व डीसीएलआर मनीष कुमार ने बुधवार को विभिन्न अभिलेखों की जांच की। इस दौरान एसडीओ श्री कुमार ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की सघन जांच पड़ताल की ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:28 AM (IST)
एसडीओ व डीसीएलआर ने की अभिलेखों की जांच
एसडीओ व डीसीएलआर ने की अभिलेखों की जांच

मोतिहारी। रामगढ़वा प्रखंड व अंचल कार्यालय में एसडीओ अमित कुमार व डीसीएलआर मनीष कुमार ने बुधवार को विभिन्न अभिलेखों की जांच की। इस दौरान एसडीओ श्री कुमार ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की सघन जांच पड़ताल की । अभिलेखों की जांच के दौरान प्रखंड के सभी सोलह पंचायतों में चल रहे अतिमहत्वाकांक्षी नल जल व गली नाली से संबंधित सभी अभिलेखों, चौदहवीं व पंचम वित्त आयोग से संबंधित अभिलेखों की जांच पड़ताल की। वहीं जांच के क्रम में एसडीओ ने जल जीवन हरियाली योजना तथा ठोस तथा तरल कचरा से योजना की विस्तृत जानकारी रामगढ़वा बीडीओ राकेश कुमार से ली और अबिलंब उक्त योजना को शुरू करने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही दीवाली के मौके पर पीएम आवास लाभुकों के गृह प्रवेश की तैयारी पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं डीसीएलआर मनीष कुमार ने अंचल कार्यालय में पहुंच कर अंचल से जुड़े सभी अभिलेखों की जांच की। जांच के क्रम में राजस्व की वसूली, दाखिल खारिज कार्यो में तेजी लाने का निर्देश सीओ उमेश कुमार को दिया। वहीं ग्रामीण स्तर के छोटे-छोटे भूमि विवाद को सुलझाने की बात कही। अभिलेखों के जांच के दौरान बीडीओ राकेश कुमार, सीओ उमेश कुमार, उमाधार कुशवाहा, शमीम अहमद, सीआई सुनील कुमार, सहायक सुधीर कुमार आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी