रिक्शा-ठेला चालक संघ ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

चंपारण रिक्शा-ठेला चालक संघ ने प्रशासन के दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को कचहरी स्थित आंबेडकर चौक पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 01:48 AM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 01:48 AM (IST)
रिक्शा-ठेला चालक संघ ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
रिक्शा-ठेला चालक संघ ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

मोतिहारी । चंपारण रिक्शा-ठेला चालक संघ ने प्रशासन के दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को कचहरी स्थित आंबेडकर चौक पर धरना दिया। संघ के सदस्य नगर और छतौनी थाना द्वारा जब्त ठेला की वापसी की मांग कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि शहर में अतिक्रमण के बहाने गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। प्रशासन द्वारा मजदूरों से रोजी-रोटी छीनने का कार्य किया जा रहा है। जिसे श्रमिक संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण सहनी ने की। धरना को भाकपा माले नेता भाग्यनारयण चौधरी, प्रभुदेव यादव, विशेश्वर प्रसाद, नगीना राय, राजेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, राघव साह, मधुसूदन कुमार आदि ने संबोधित किया। धरना के समापन के बाद संघ का शिष्टमंडल ने डीएम को अपनी 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी