जदयू के निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष बने रमेशचंद्र

पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में प्रखंड जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों का निर्वाचन शनिवार को ध्वनिमत से निर्विरोध संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 12:54 AM (IST)
जदयू के निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष बने रमेशचंद्र
जदयू के निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष बने रमेशचंद्र

मोतिहारी । पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में प्रखंड जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों का निर्वाचन शनिवार को ध्वनिमत से निर्विरोध संपन्न हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार तथा पर्यवेक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष रमेशचन्द्र मिश्र के नाम का प्रस्ताव शिव पासवान ने दिया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति ध्वनिमत से निर्विरोध निर्वाचित किया। बैठक में दलित प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र बैठा, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. दिनेशचंद्र प्रसाद, चंद्रभूषण कुमार, मोहन महतो, आलोक कुमार, अमरेंद्र सिंह, देवेन्द्रनाथ झा, जयनारायण प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश ठाकुर, अमिरूल हक, वीणा पांडेय, प्रवीण कुमार, शिवजी पटेल, सुशील कुमार, रजनीश कुमार, रामविनय राऊत, इनामुर रहमान, प्रह्लाद बैठा, बैद्यनाथ यादव, चंदन कुमार शर्मा, खुर्शीद आलम, श्रीचंद गिरि, बृजभूषण सिंह, राकेश कुमार, पूर्णानंद झा, जयराम कुमार गुप्ता, सहित कई लोग शामिल थे।

----------

अखिलेश बने दुबारा जदयू अध्यक्ष

सुगौली संवाद सहयोगी नप के स्टेशन रोड स्थित डाक बंगला परिसर में हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव में अखिलेश झा दुबारा निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इसकी घोषणा करते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए हाफिज मियां और अखिलेश झा सहित दो लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमे नामांकन पत्र जांच के दौरान हाफिज मियां का नामांकन पत्र नियमों की त्रुटि के कारण छंट गया। जिसके कारण एकमात्र प्रत्याशी अखिलेश झा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। मौके जिला से आये पार्टी के पर्यवेक्षक सुनील भूषण, राज्य परिषद सदस्य ई. शशि भूषण सिंह ,ब्रजेश पटेल ,जीवन गिरी ,सुनील सिंह,मो शाबीर ,मीरा देवी ,रवि पटेल,बलराम सिंह, राकेश पटेल, आफताब कुरैशी ,उपेंद्र नाथ चौबे, शंभू साह, सीडी झा, राजेंद्र सहनी, विश्व विजय सिंह, शैलेश पटेल, रामाश्रय पासवान सहित पार्टी 51 मनोनीत डेलिगेट और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

-------------

धर्मेंद्र बने जदयू प्रखंड अध्यक्ष

कोटवा, संस : प्रखंड मुख्यालय स्थित जेडीयू कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक आयोजित की गई।निर्वाची पदाधिकारी अशोक पटेल व पर्यवेक्षक वीरेंद्र राय व कुणाल सिंह पटेल के उपस्थित में चुनाव प्रक्रिया की औपचारिकता पुरी की गई। निवर्तमान जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन समय सीमा के अदर किसी दूसरे उमीद्वार ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की। बाद में निर्वाचक मंडल ने धर्मेंद्र कुमार पटेल को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओ ने निर्वाचित अध्यक्ष को फूल का माला पहनाकर बधाई दी। चुनाव के दौरान जेडीयू के वरीय नेता डॉ मंतोष साहनी जेडीयू नेता सुरेंद्र दुबे,पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह , लड्डू सिंह,राजन दुबे, मो शहजाद,दुलार यादव,रामप्रवेश कुमार,चंद्र भूषण राम,रामइकबाल ठाकुर,सौरभ कुमार, राजू पटेल,रामजन्म प्रसाद कुशवाहा, संतोष उपध्धाय, पूर्व मुखिया अरविद पाण्डेय, कमल पटेल,सुभाष चन्द्र सिंह, उदय कुमार,बृज कुमार, अली मिया,लालबाबू साह, संजय साह, उमेश दुबे,अक्षय पासवान,रंजन बैठा,विनय कुमार, राजेश साह, अरुण पटेल,संजय कुमार अमरजीत राउत सहित दर्जनों कार्यकर्ता सामिल थे।

chat bot
आपका साथी