रोइंग क्लब की बदलेगी तस्वीर, कवायद शुरू

मोतिहारी । वर्षों से वीरान पड़े रोइंग क्लब का दिन बहुरने वाले हैं। लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रशा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 11:06 PM (IST)
रोइंग क्लब की बदलेगी तस्वीर, कवायद शुरू
रोइंग क्लब की बदलेगी तस्वीर, कवायद शुरू

मोतिहारी । वर्षों से वीरान पड़े रोइंग क्लब का दिन बहुरने वाले हैं। लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रशासनिक स्तर पर इसके विकास को लेकर गंभीरता दिखाई गई है। वीरान व खंडहरनुमा इस भवन को आकर्षक लुक देने के लिए विभागीय स्तर पर योजना बनाई जा रही है। इस स्थल पर पुरानी चहल-पहल वापस लौटे व इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। एक माह के भीतर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तीन बार इस स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में यह क्लब अपनी खो चुकी पहचान को हासिल करने में कामयाब होगा। वीरान परिसर में लौटने लगी रौनक प्रशासनिक स्तर पर लगातार मॉनिटरिग करने के साथ इस परिसर में रौनक लौटने लगी है। बताया गया कि इस परिसर में पार्क का निर्माण कराने के साथ विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया जाना है। साथ ही भवन को जीर्णोद्धार कराने के साथ इनडोर खेल की गतिविधियां संचालित किया जाएगा। इसके अलावा मोतीझील में नौका बिहार का संचालन भी यहीं से किया जाएगा। बताया गया कि शहरी विकास के लिए संचालित सरकार की ''''अमृत'''' योजना के तहत कार्य कराया जाएगा। सामुदायिक भवन, मैरिज हॉल के साथ पार्क के बीचो-बीच आधुनिक फब्बारा लगाया जाएगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जाएंगे। झील के किनारे आधुनिक घाट का निर्माण कराया जाएगा। बोटिग के दौरान कोई हादसा नहीं हो इसके लिए गोताखोरों की तैनाती रहेगी।

एनसीसी कार्यालय व आवासीय परिसर के जीर्णोद्धार का निर्देश मोतिहारी । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर प्रखंड के राजा बा•ार में अवस्थित एनसीसी कार्यालय एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में वे भवन की स्थिति से अवगत हुए। कहा कि कार्यालय व आवासीय परिसर का जीर्णोद्धार का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिा गया है। इसके अलावा जल संसाधन विभाग से संबंधित कर्मियों के आवासन परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में अपर समाहर्ता एवं समादेष्टा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी