सड़क पर गिरा ताड़ का पेड़, आवागमन बाधित

मोतिहारी । बीते मंगलवार की रात तेज आंधी में रक्सौल शहर के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 24

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:52 PM (IST)
सड़क पर गिरा ताड़ का पेड़, आवागमन बाधित
सड़क पर गिरा ताड़ का पेड़, आवागमन बाधित

मोतिहारी । बीते मंगलवार की रात तेज आंधी में रक्सौल शहर के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 24 स्थित मुख्य सड़क पर एक ताड़ का पेड़ गिर गया। हालांकि तब एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन संयोग था कि उस समय कोई आदमी या वाहन सड़क पर नहीं था। इस तरह का हादसा समय समय पर होते रहता है। लेकिन नगर परिषद इन पुराने ताड़ के पेड़ को लेकर गंभीर नहीं है। जर्जर ताड़ के पेड़ जनजीवन के लिए खतरनाक बन चुके हैं जिन पर विभाग द्वारा शीघ्र कदम उठाया जाना जरूरी है। इन्हें सुरक्षित तरीके से हटाये जाना जरूरी हो गया है। सड़क विभाग या वन विभाग ने कभी इनकी सुधि नहीं ली। कालक्रम में कई पेड़ सूखकर ठूंठ हो गए। ये पेड़ बारिश और आंधी में टूटकर सड़क और मकानों पर गिरते रहते हैं। इनके सूखे हुए पत्ते बिजली के तारों पर गिरकर पावर ब्रेकडाउन का कारण बनते हैं। आसपास के मकान में रहनेवालों के आगे हर समय खतरा मंडराता रहता है। बता दें कि इस घटना से पूर्व आईडीबीआई बैंक के समीप ताड़ का पेड़ जड़ से टूट कर हाई वोल्टेज तार पर गिरा था जिससे ट्रांसफॉर्मर समेत बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। नगर परिषद कार्यालय के समीप भी एक ताड़ का पेड़ जड़ से टूटकर मेन रोड पर गिरा था। अभी नहर चौक से हजारीमल हाई स्कूल के बीच ऐसे आधा दर्जन से अधिक पेड़ बचे हैं जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिए इन पेड़ों को सुरक्षित तरीके से हटाया जाना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी