अब महात्मा गांधी रोड के नाम से जाना जाएगा स्टेशन रोड : राधामोहन

अब शहर के लोगों को जाम की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही शहर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:30 PM (IST)
अब महात्मा गांधी रोड के नाम से जाना जाएगा स्टेशन रोड : राधामोहन
अब महात्मा गांधी रोड के नाम से जाना जाएगा स्टेशन रोड : राधामोहन

मोतिहारी। अब शहर के लोगों को जाम की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही शहर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। मोतिहारी परिसदन में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि शीघ्र ही गायत्री मंदिर से स्टेशन रोड होते हुए जानपुल चौक तक की सड़क के साथ नगर थाना से होते हुए हॉस्पिटल तक जाने वाली सड़क का चार-चार फीट चौड़ीकरण होगा। चौड़ीकरण के साथ सड़क के दोनों किनारे डेलिनेटर एवं कैट्स आईज भी लगाए जाएंगे, ताकि इन सड़कों का सौंदर्यीकरण के साथ जन-सुविधाएं बढ़ सकें। इनके अतिरिक्त बरियारपुर •ाीरो माइल से कचहरी चौक होते हुए बलुआ ऑवर ब्रिज तक जाने वाली सड़क का भी दो-दो मीटर चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही जहां-जहां डिवाइडर नहीं है वहां डिवाइडर लगाए जाएंगे। बलुआ ओवर ब्रिज से चांदमारी मुंशी ¨सह कॉलेज जाने वाली सड़क का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। श्री ¨सह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती 02 अक्टूबर को चर्खा पार्क में मनाया जाएगा। समारोह को यादगार बनाने के लिए जिम्मेदारी नगर परिषद, मोतिहारी को दी गई है। अब स्टेशन रोड का नाम महात्मा गांधी रोड होगा। दो अक्टूबर को इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी। इसकी जानकारी मोतिहारी लोकसभा भाजपा के मीडिया प्रभारी गुलरे•ा शह•ाद ने दी।

chat bot
आपका साथी