एमएस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने निकाली स्वच्छता रैली

मोतिहारी। सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान से संदर्भित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को एमएस कॉलेज के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 12:24 AM (IST)
एमएस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने निकाली स्वच्छता रैली
एमएस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने निकाली स्वच्छता रैली

मोतिहारी। सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान से संदर्भित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को एमएस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया। इतना ही नहीं, कैडेटों ने कॉलेज से लेकर ऐतिहासिक चरखा चौक तक जगह-जगह सफाई भी की। रैली को कॉलेज परिसर से प्रो. भास्कर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रेलवे स्टेशन के पिछले हिस्से से होते हुए चांदमारी चौक एवं पटेल चौक होते हुए चरखा चौक पहुंची। इस दौरान कैडेटों ने सरदार पटेल की प्रतिमा की भी सफाई की। रैली का नेतृत्व कंपनी कमांडर कैप्टन अरूण कुमार, 25 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर डीके मंडल एवं कंपनी हवलदार मेजर ध्यान बहादुर शिरीष कर रहे थे। अभियान के बारे में कैप्टन अरूण ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कैडेटों द्वारा निरंतर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस रचनात्मक कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओपी ¨सह ने कैडेटों को बधाई दी है। सफाई अभियान के दौरान चरखा पार्क के अंदर व बाहर के हिस्से की भी सफाई की गई। रैली के दौरान रास्ते में पड़ने वाले कई बस्तियों में भी सफाई अभियान चलाकर कैडेटों ने स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में अंडर अफसर शुभम कुमार, सार्जेंट गुड्डू कुमार, लांस कारपोरल आदर्श कुमार, कैडेट आदित्य कुमार, अमित कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी