कोरोना की जांच के लिए आइसीपी पर मेडिकल टीम तैनात

चीन के वुहान से शुरू होकर विश्व के करीब सत्तर देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन सतर्कता बरती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 12:32 AM (IST)
कोरोना की जांच के लिए आइसीपी पर मेडिकल टीम तैनात
कोरोना की जांच के लिए आइसीपी पर मेडिकल टीम तैनात

रक्सौल । चीन के वुहान से शुरू होकर विश्व के करीब सत्तर देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन सतर्कता बरती जा रही है। पनटोका पंचायत स्थित देश के सबसे बड़े दूसरे इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट पर स्क्रीनिग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया है। यह टीम दो शिफ्ट में आइसीपी के समीप जांच कर रही है। इस दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान मालवाहक ट्रक के चालकों में करीब तीन सौ लोगों की स्क्रीनिग की गई है। जिनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं मिला। इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने दी। बताया कि शहर में मुख्यत: दो जगहों पर मेडिकल टीम कार्य कर रही है। सबसे पहले ऑब्रजन कार्यालय के समीप जांच शुरू हुई। इधर भारत सहित विश्व के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या की देखते हुए आइसीपी पर भी मेडिकल टीम को लगा दिया गया है। कोरोना वायरस के संबंध डॉ. शर्मा ने बताया कि यह एक संक्रामक बीमारी है। इसको लेकर जागरूकता ही बचाव है। बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई महसूस हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। चिकित्सक को अपनी समस्या बताएं। इसके लिए पीएचसी स्तर पर नोडल पदाधिकारी डॉ एसके सिंह को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि भीड़भाड़ से बचें। उन्होंने बताया कि इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। जागरुकता के साथ-साथ सतर्कता की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी