मनरेगा कार्यालय में एक बजे तक बंद था ताला

जिला पदाधिकारी रमण कुमार ने गुरुवार को बंजरिया प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। दिन के एक बजे तक मनरेगा कार्यालय में ताला लटकते देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:20 PM (IST)
मनरेगा कार्यालय में एक बजे तक बंद था ताला
मनरेगा कार्यालय में एक बजे तक बंद था ताला

मोतिहारी । जिला पदाधिकारी रमण कुमार ने गुरुवार को बंजरिया प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। दिन के एक बजे तक मनरेगा कार्यालय में ताला लटकते देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

इस क्रम में दर्जनों कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। उनकी एक दिन की उपस्थिति काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। अनुपस्थित कर्मियों में बीसीओ मुनिन्द्र कुमार, एमओ मतलूब असगर, महिला प्रसार पदाधिकारी पूनम वर्मा, आवास पर्यवेक्षक छोटेलाल राम, इंदिरा आवास लेखापाल अभिमन्यु कुमार, प्रखंड चालक रामनाथ ¨सह, अंचल नाजीर धनपत कुमार तिवारी, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका प्रतिभा कुमारी, लक्की कुमारी व सुमन कुमारी शामिल हैं। बाल विकास परियोजना के निरीक्षण के दौरान डाटा आपरेटर और सांख्यिकी सहायक छोड़ सीडीपीओ और सभी पर्यवेक्षिकाएं अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम श्री कुमार ने सभी का हाजरी काट दी। डीएम करीब 1 बजे बंजरिया सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान डाटा आफरेटर आदित्य जायसवाल और साख्यिकी सहायक गम्हीरा प्रसाद मौजूद थे। जबकि सीडीपीओ साबाना खातुन, पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, लक्की कुमारीऔर सुमन कुमारी कार्यालय में अनुपस्थित पाई गई। डीएम ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी गिरि को सीडीपीओ और पर्यवेक्षिकाओं पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। बताया गया है कि सीडीपीओ सबाना सुगौली बाल विकास परियोजना में तैनात हैं। बंजरिया परियोजना उनके प्रभार में चल रहा है। सीडीपीओ को बंजरिया परियोजना में आने का कोई समय फिक्स नहीं है। जिसके कारण इस परियोजना में अराजकता कायम है। इस क्रम में आरटीपीएस, दाखिल खारिज, एलपीसी आदि की भी जांच की। मौके पर सीओ शिवकुमार ¨सह, बीएओ प्रभु राम, प्रधान सहायक मुस्ताक अहमद उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी