मोतीझील पुल के दोनों किनारे लगेगा लेजर म्यूजिकल फाउंटेन, बहलयां होंगी चकाचक

शहर व मोतीझील के सौंदर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। शहर की साफ-सफाई सौंदर्यीकरण एवं विकास को लेकर समीक्षा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:45 AM (IST)
मोतीझील पुल के दोनों किनारे लगेगा लेजर म्यूजिकल फाउंटेन, बहलयां होंगी चकाचक
मोतीझील पुल के दोनों किनारे लगेगा लेजर म्यूजिकल फाउंटेन, बहलयां होंगी चकाचक

मोतिहारी । शहर व मोतीझील के सौंदर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। शहर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं विकास को लेकर समीक्षा की गई। शहर के विकास व्यवस्था को देखने के लिए भवन, आरसीडी, पीएचइडी, नगर निकाय विभाग के चार कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गई है। शहर की साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था हेतु दो कम्पैक्टर, 1100 लीटर के दो लब्नाइज्ड डस्टबिन, मच्छर मारने हेतु दो टीपर माउंटेन फॉगिग मशीन क्रय करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे शहर में महामारी से बचाव हेतु ब्लीचिग पाउडर एवं चूना का छिड़काव व्यापक पैमाने पर करें। शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर मोतीझील में मीना बाजार निर्मित पुल के दोनों तरफ लेजर म्यूजिकल फाउंटेन लगाने, शहरवासियों के स्वस्थ व्यवस्था हेतु कन्वेंशन हॉल, मोतिहारी में जिमशाला निर्माण, खेल भवन मोतिहारी में जिमशाला का निर्माण तथा सत्याग्रह पार्क में अवस्थित जिम का जीर्णोद्धार हेतु निर्णय लिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के मेन सड़क एवं हर गली की व्यापक साफ-सफाई हेतु कूड़ेदान प्वाइंट चिन्हित कर जियो टैग कर फोटो भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर के मेन रोड पर अतिक्रमण को अविलंब हटाएं। गिट्टी, बालू, छड़ रखने वालों पर अर्थदंड एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जल जमाव को खत्म करने हेतु पंप हाउस का निर्माण सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयास से मोतिहारी शहर की सूरत निश्चित रूप से कुछ दिनों में बदल जाएगी। मौके पर नगर आयुक्त सुनील कुमार, बुडको के गजेंद्र पासवान, अपर नगर आयुक्त रौशन कुमार, कृष्ण भूषण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी