अनुदेशकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

मोतिहारी। निदेशालय को सौंपी गई सूची को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे ठीक करने की मांग को लेकर अनौपचारिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 11:41 PM (IST)
अनुदेशकों का धरना दूसरे दिन भी जारी
अनुदेशकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

मोतिहारी। निदेशालय को सौंपी गई सूची को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे ठीक करने की मांग को लेकर अनौपचारिक शिक्षा से जुड़े अनुदेशकों का धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। वहीं, जिला साक्षरता कार्यालय में तालाबंदी भी कर दी गई है। कार्यालय में सोमवार से ही तालाबंदी जारी है। उनका आरोप है कि निदेशालय से मांगी गई अनुदेशकों की सूची में गड़बड़ी की गई है। जनवरी में तैयार 243 अनुदेशकों में से केवल तीन के नाम ही निदेशालय को भेजा गया है। उन तीन नामों में भी एक नाम पेटिशनर का नहीं है जो दिशा निर्देशों के अनुकूल नहीं है। करीब एक साल से टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है। इसके लिए अनुदेशकों ने डीपीओ साक्षरता सुनील कुमार गुप्ता को जवाबदेह बताया है। कहा है कि अगर गड़बड़ी को ठीक नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। यह धरना भी तब तक जारी रहेगा जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता। यह भी कहा कि अगर सार्थक समाधान नहीं होता है तो हमलोग आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। अनुदेशकों ने कहा कि जब तक त्रुटि रहित सूची निदेशालय को भेजने के लिए तैयार नहीं की जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर रौशन कुमार, सत्यनारायण राय, नागेंद्र ¨सह, राजेश कुमार गुप्ता, देवनाथ ठाकुर शर्मा, राजकुमार प्रसाद, निर्मला देवी, दिनेश प्रसाद, सुरेंद्र राय, कृष्णनंदन यादव, कमल ठाकुर, प्रकाश नारायण ठाकुर, हरिशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी