हर हाल में प्रखंड को बनाया जाएगा ओडीएफ

मोतिहारी। हर हाल मे दो माह के अंदर पूरे प्रखंडों को ओडीएफ करने को ले चैता पंचायत के बभनटोली, धनौजी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 11:29 PM (IST)
हर हाल में प्रखंड को बनाया जाएगा ओडीएफ
हर हाल में प्रखंड को बनाया जाएगा ओडीएफ

मोतिहारी। हर हाल मे दो माह के अंदर पूरे प्रखंडों को ओडीएफ करने को ले चैता पंचायत के बभनटोली, धनौजी के वार्ड नंबर 17 एवं बडकागाव पंचायत के मध्य विद्यालय कुअमा में मुझे शौचालय चाहिए कार्यक्रम के तहत बीडीओ सूरज कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ दौरा कर ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान खुले में शौच करने वाले लोगों को इससे वाले नुकसान के बारे में बताया गया। मौके पर मुखिया पुत्र राजीव केदार ¨सह, विकास मित्र सरोज कुमार ,ललन ¨सह, किशोर राम ,किशमिश साह, मंगल ठाकुर ,जतन पासवान, राम नारायण पुरी ,गणेश सहनी, जगन्नाथ साह, ब्रह्मदेव साह, अलख देव दुबे, बिलास साह, महेंद्र साह आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी