मांगों पर बिना शर्त विचार करे सरकार : ओमप्रकाश

ट्रेड यूनियन द्वारा मजदूरों के रोजगार वेतन प्रवासी मजदूरों की समस्या महिला मजदूरों की समस्या मजदूर अधिनियम इत्यादि मांगों को लेकर आहुत हड़ताल को राष्ट्रीय जनता दल का सहयोग मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:53 PM (IST)
मांगों पर बिना शर्त विचार करे सरकार : ओमप्रकाश
मांगों पर बिना शर्त विचार करे सरकार : ओमप्रकाश

मोतिहारी । ट्रेड यूनियन द्वारा मजदूरों के रोजगार, वेतन, प्रवासी मजदूरों की समस्या, महिला मजदूरों की समस्या, मजदूर अधिनियम इत्यादि मांगों को लेकर आहुत हड़ताल को राष्ट्रीय जनता दल का सहयोग मिला। जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से मीनाबाजार चौक, बलुआ चौक होते कचहरी चौक तक बंदी में राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद कचहरी चौक पर धरना का आयोजन किया गया। मौके पर महागठबंधन के मोतिहारी विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी ने मजदूरों के हित में उनकी उचित मांगों पर बिना शर्त मानने की अपील सरकार से की। मौके पर नगर अध्यक्ष लालबाबू खान, डॉ. शबनम आसिफ, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, पवन यादव, शिवलाल सोनी, सरताज खान, शहजाद अंसारी, दीपक कुमार, शकील अहमद, डॉ. सहाबुद्दीन, मौलाना रियाजुल्लाह सहित अन्य मौजूद रहे। ट्रेड यूनियनों के भारत बंद से एनएच 28 जाम

कोटवा : ट्रेड यूनियनों ने अपनी समस्याओं और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद का मिला जुला असर रहा। गुरुवार को बैंक बंद रहा। वहीं एनएच 28 पर दीपऊ मोड़ के समीप घंटों जाम किया। बंद का समर्थन राजद ने भी किया था। राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास ने बताया कि मजदूरों के वेतन, प्रवासी मजदूरों की समस्या, महिला एवं पुरुष मजदूरों की समस्या, मजदूरों के अधिकार को लेकर यह जाम किया गया है। जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी दिखी। मौके पर शैदुर रहमान, रविन्द्र यादव, पन्नालाल यादव, सुमन पासवान, संदीप कुमार, संदीप राम, बसंत पासवान, उपेंद्र पासवान, लखिन्द्र यादव, अजय सिंह, अब्दुल लतीफ, पप्पू यादव, राजेन्द्र यादव, मुरारी यादव, मिटू कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, अमजद आलम सहित दर्जनों ट्रेड यूनियन एवं राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी