जिले को दी जाएगी विकास की सौगात

अपने गृह प्रखंड पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 05:05 PM (IST)
जिले को दी जाएगी विकास की सौगात
जिले को दी जाएगी विकास की सौगात

मोतिहारी। अपने गृह प्रखंड पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल एवं पूर्व विधायक पवन जयसवाल का स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि दो वर्षो के कार्यकाल में जिला परिषद के उपलब्ध संसाधनों से तीन करोड़ का बचत कराया गया है। लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पार्षदों, सांसद विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुन: विश्वास मत मिला है। चंपारण को विशेष सौगात की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्र में सौ एलईडी लाईट लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिए जिला परिषद द्वारा फो¨गग मशीन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके इंधन पर होने वाले व्यय की भरपाई पंचायत से किया जाएगा। मौके पर पवन जायवाल ने इस साल के अंत में 1001 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने की घोषणा की। उन्होने कहा कि इसको लेकर सभी जिला परिषद सदस्य को फार्म उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि देश का यह पहला जिला होगा जहां चैमुखी विकास की गति के लिए योजनाओं का चयन कर धरातल पर लाने का काम किया जा रहा है। मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, पप्पू चैधरी, अमोद ¨सह, पिन्टू गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुरेन्द्र साह, अनवर फारूखी, दरोगा साह, जयकिशन सरार्फ, बाबूचन्द यादव के अलावा त्रिशुल सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी