डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने दिया धरना

मोतिहारी । जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन की मांग को लेकर आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर संघर्ष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 11:31 PM (IST)
डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने दिया धरना
डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने दिया धरना

मोतिहारी । जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन की मांग को लेकर आउटसोर्स डाटा ऑपरेटर संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को भी हड़ताल जारी रही। वहीं, अपनी मांगों के समर्थन में डाटा एंट्री ऑपरेटर सदर अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे रहे। इस क्रम में हरसिद्धि विधयक राजेद्र राम ने इनसे मुलाकात की और मांगों को जायज ठहराते हुए प्रधान सचिव को पत्र भी लिखा। इस बीच हड़ताल के कारण सदर अस्पताल से लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर असर भी पड़ा है। वहीं, बनकटवा के संजीवनी ऑपरेटर वसी अहमद ने कहा कि हम लोगों को कोरोना योद्धा बताया गया, लेकिन परिणाम यह मिला कि सात साल से कार्यों को देखते हुए हमें चयनमुक्त करने की साजिश की जा रही है। पीएचसी रक्सौल के संतोष कुमार ने कहा कि हमलोग आखिर कब तक मानसिक एवं आर्थिक शोषण को बर्दाश्त करेंगे। मौके पर विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, कमलेश कुमार, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, फिरोज खान, हैदर अली, विवेक कुमार, अमृतराज, रजनीश कुमार, पवन, विनय, मनजीत, हेमंत पाठक, सुशांत कुमार, रितेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी