केसरिया में सीएसपी संचालक पर बदमाशों ने चलाई गोली, बैग लूटने का किया प्रयास

केसरिया थाना क्षेत्र के लालाछपरा चौक पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक पर गोली चला दी। बदमाशों ने सीएसपी संचालक से बैग लुटने का प्रयास भी किया। असफल होने की स्थिति में सीएसपी संचालक पर गोली चला दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:40 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
केसरिया में सीएसपी संचालक पर बदमाशों ने चलाई गोली, बैग लूटने का किया प्रयास
केसरिया में सीएसपी संचालक पर बदमाशों ने चलाई गोली, बैग लूटने का किया प्रयास

मोतिहारी । केसरिया थाना क्षेत्र के लालाछपरा चौक पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक पर गोली चला दी। बदमाशों ने सीएसपी संचालक से बैग लुटने का प्रयास भी किया। असफल होने की स्थिति में सीएसपी संचालक पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद बदमाश भाग खड़े हुए। आपची बाइक पर आए तीन बदमाशों में से दो बाइक से उतरकर सीएसपी संचालक की तरफ बढ़े। वही एक के पास पिस्टल थी और दूसरे ने सीएसपी संचालक से बैग लूटने का प्रयास किया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मनीष कुमार अपने भाई अनिल कुमार के साथ अपनी कार से सुबह करीब आठ बजे लालाछपरा चौक स्थित बैंक पहुंचे। गाड़ी से बैग लेकर जैसे मनीष आगे बढ़े की एक अज्ञात बदमाश द्वारा बैग छीनने का प्रयास किया गया। इसी बीच वहां मौजूद हथियारबंद बदमाश द्वारा सीएसपी संचालक पर गोली चलाकर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनते ही चौक पर मौजूद लोग जब घटनास्थल की ओर आते हुए देख बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि बदमाश से धक्का-मुक्की में सीएसपी संचालक मनीष कुमार को चोट भी आई है। घटना को लेकर सीएसपी संचालक लोहरगावा निवासी मनीष कुमार ने थाना को आवेंदन देते हुए अपाची सवार तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बदमाशों की पहचान के लिए अनुसंधान को तेज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी