ऑनलाइन जमाबंदी में गड़बड़ी को लेकर भाकपा का धरना

मोतिहारी। ऑनलाइन जमाबंदी में गड़बड़ी और दाखिल ़खारिज में 6 हजार रुपये लिए जाने सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कोटवा इकाई ने प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 11:30 PM (IST)
ऑनलाइन जमाबंदी में गड़बड़ी को लेकर भाकपा का धरना
ऑनलाइन जमाबंदी में गड़बड़ी को लेकर भाकपा का धरना

मोतिहारी। ऑनलाइन जमाबंदी में गड़बड़ी और दाखिल ़खारिज में 6 हजार रुपये लिए जाने सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कोटवा इकाई ने प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी नेता रामायण सिंह और संचालन अंचल मंत्री भरत राय ने किया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य विजय शंकर सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने किसान सम्मान एवं वृद्धजन पेंशन योजना का भुगतान करने की मांग की। रामायण सिंह ने शौचालय निर्माण योजना का भुगतान करने, गलत बिजली बिल की वसूली रोकने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल यादव ने सीओ पर कार्यालय से गायब रहने और दाखिल खारिज में छह हजार रुपये वसूलवाने का आरोप लगाया। अंचल मंत्री भरत राय ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने व मनरेगा कार्यालय के लगातार बंद रहने पर आपत्ति जताई। कार्यक्रम के अंत में बीडीओ मीनु कुमारी ने अपने स्तर से प्रखंड स्तर की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करनेवालों में भारत राय, लखिन्द्र यादव, वृजकिशोर पटेल, रामजीवन मेहता, सुरेन्द्र प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, बाबूलाल यादव आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी