'साहसी' छात्राएं करेंगी शरारती तत्वों से मुकाबला

अब अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों व को¨चग संस्थानों में पढ़नेवाली छात्राएं 'साहसी' बनेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 05:13 PM (IST)
'साहसी' छात्राएं करेंगी शरारती तत्वों से मुकाबला
'साहसी' छात्राएं करेंगी शरारती तत्वों से मुकाबला

मोतिहारी। अब अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों व को¨चग संस्थानों में पढ़नेवाली छात्राएं 'साहसी' बनेंगी। इसके लिए उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चकिया इकाई द्वारा 'मिशन साहसी' के तहत छात्राओं को जूडो-कराटे की ट्रे¨नग दी जाएगी। इस कड़ी में सोमवार को शहर में जनसंपर्क अभियान चला। स्थानीय बाबूलाल साह बालिका प्लस टू विद्यालय व शहर के को¨चग सेंटर में जाकर अभाविप की टीम ने छात्राओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना। छात्राओं को संबोधित करते हुए 'मिशन साहसी' की जिला सह प्रमुख श्वेता ¨सह ने कहा कि मिशन साहसी द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे की ट्रे¨नग दी जाएगी, ताकि विपरीत परिस्थितियों में छात्राएं खुद की रक्षा स्वयं कर सके। विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि देश के विकास के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। इसके लिए संगठन के स्तर पर हर संभव कार्य किए जाएंगे। छात्राओं की समस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष को दिया आवेदन जनसंपर्क के दौरान अभाविप की टीम के समक्ष छात्राओं ने कहा कि शहर के पावर हाउस चौक, प्रोफेसर कॉलोनी व ऑफिसर कॉलोनी में को¨चग जाने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र टिप्पणी की जाती है। घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस कारण से उन्हें ट्यूशन और स्कूल आने जाने में परेशानी होती है। इस मामले में त्वरित करवाई करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चकिया थानाध्यक्ष को आवेदन दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ये रहे उपस्थित

जागरूकता अभियान में मिशन साहसी की कॉलेज प्रमुख अंजली श्रीवास्तव, श्वेता कुमारी, गुंजा कुमारी, छात्र संघ के पूर्व महासचिव सौरभ कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष बृजराज कुमार, अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, राज किशोर कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी