काउंटर व ऑनलाइन से कर सकते हैं परिवाद दायर

रक्सौल अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम में लोक शिकायत निवारण के संबंध में जानकारी देने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 12:28 AM (IST)
काउंटर व ऑनलाइन से कर सकते हैं परिवाद दायर
काउंटर व ऑनलाइन से कर सकते हैं परिवाद दायर

मोतिहारी। रक्सौल अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम में लोक शिकायत निवारण के संबंध में जानकारी देने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शब्बीर आलम के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में लोक शिकायत से संबंधित मामलों की शिकायत दायर करने की प्रक्रिया व उसके निवारण से संबंधित जानकारी दी गई। राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं, कार्यक्रम व सेवा के संबंध में लाभ प्राप्त करने, लाभ प्राप्त करने में हो रही देरी आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कहा गया है कि आप अपना शिकायत कार्यालय काउंटर व ऑन लाइन के माध्यम से कर सकते है।

मौके पर डीसीएलआर मनीष कुमार, बीडीओ कुमार प्रशान्त, सीओ सुनील कुमार मल्ल, मुखिया रामनारायण राय, आलोक राय नट, अनिल कुमार ¨सह, मो. खालिद सहित सेविका, आशा सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं इधर अनुमंडल कार्यालय परिसर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सहायता केंद्र सह प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन दिव्यांग बैद्यनाथ प्रसाद के द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर मनीष कुमार ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैट के बारे मे जानकारी लेने के लिए इस काउंटर का सहारा ले सकते है। मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ¨सह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी