रेलवे ढाला रोड मे फंसा मालवाहक ट्रक, यातायात प्रभावित

मोतिहारी। लगातार हो रही बारिश से दलदल हो चुकी सड़के कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:54 PM (IST)
रेलवे ढाला रोड मे फंसा मालवाहक ट्रक, यातायात प्रभावित
रेलवे ढाला रोड मे फंसा मालवाहक ट्रक, यातायात प्रभावित

मोतिहारी। लगातार हो रही बारिश से दलदल हो चुकी सड़के कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़कों के जर्जर होने से आम जन जीवन परेशान है। इन सड़कों के निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे है। बुधवार को बंगाल से चावल लेकर घोड़ासहन पहुंची मालवाहक ट्रक रेलवे ढाला रोड में सड़क के बीचोबीच धस गई। स्थानीय लोगों की माने तो घटिया निर्माण की वजह से जर्जर सड़कों पर बरसात के दिनों में यह आम बात हो गई है। ट्रक के फंस जाने से राहगीरों व वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। घंटों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहा। इस कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी गई। बता दे कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य रेलवे विभाग के द्वारा कराया गया था। सामाजिक कार्यकर्ता प्रभू नारायण ने स्थानीय लोगों के सहयोग से निर्माण के समय ही विरोध किया था, बावजूद निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया।

chat bot
आपका साथी