सोनरा में टूटा बंगरी नदी का बांध, गांवों में फैला बाढ़ का पानी

मोतिहारी । नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:10 PM (IST)
सोनरा में टूटा बंगरी नदी का बांध, गांवों में फैला बाढ़ का पानी
सोनरा में टूटा बंगरी नदी का बांध, गांवों में फैला बाढ़ का पानी

मोतिहारी । नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सीमाई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। वहीं सोमवार की सुबह भवानीपुर पंचायत अंतर्गत सोनरा टोला के सामने बंगरी नदी पर बने बांध के टुटने से सोनरा टोला, महादलित बस्ती व चैनपुर गांव में पानी फैला गया है। इधर पसाह व मरधर नदी में आए बाढ़ से इंडो-नेपाल बॉर्डर की रक्षा के लिए बने कोरैया एसएसबी कैंप चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है । उक्त कैंप का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है। जवानों को सीमा की गश्ती करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इधर इन नदियों का पानी बखरी , झिटकहिया, बगही, बखतौरा, बखरी, पचपोखरिया , कोरैया व ल आदि गांवों के सैकड़ों लोगों के घरों में पानी घुस गया है। साथ ही हजारों एकड़ में लगे धान, अरहर व मकई का फसल डूब गया है। वही इन नदियों का पानी छौड़ादानों प्रखंड के पुरैनिया, रामपुर, भतनहिया, तीनकोनी, लोहड़िया, भवानीपुर गांवों में भारी तबाही मचाई है। सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश करने से लोगों को पुरैनिया मध्य विद्यालय में रखा गया है। इससे उक्त गांवों के लोगों के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर कोरैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि किसान रंजन यादव का कहना है कि अगर लगातार स्थिति यही रही तो कोरैया व बखरी पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कभी भी भंग हो सकता है। वहीं कोरैया कैंप प्रभारी अनिल कुमार ने बताया चारों ओर से पानी आ जाने से जवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ विजय शंकर सिंह ने बताया कि प्रखंड की नदियां अभी पूरे उफान पर है। स्थिति अभी नियंत्रित है। प्रशासन बाढ़ को लेकर सतर्क है।

chat bot
आपका साथी