रक्तदान सबसे बड़ा दान

राष्ट्रीय सेवा योजना की एमएस कॉलेज इकाई के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को एड्स जागरूकता अभियान चलाकर इसके प्रति लोगों को सचेत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 06:18 PM (IST)
रक्तदान सबसे बड़ा दान
रक्तदान सबसे बड़ा दान

मोतिहारी। राष्ट्रीय सेवा योजना की एमएस कॉलेज इकाई के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को एड्स जागरूकता अभियान चलाकर इसके प्रति लोगों को सचेत किया। इस अभियान के तहत निकाली गई रैली को प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश ¨सह ने कॉलेज से रवाना किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने चांदमारी चौक, पटेल चौक, बेली सराय, गांधी संग्रहालय के आसपास लोगों को एड्स से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान जागरूकता संदेश से संबंधित हैंडबिल का भी वितरण किया गया। रैली का नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी रवि प्रताप पांडेय कर रहे थे। इसके बाद रेडक्रॉस भवन पहुंचकर स्वयंसेवकों के साथ शिक्षकों ने रक्तदान किया। कुल नौ स्वयंसेवकों के अलावा मनोविज्ञान विभाग की विदुषी दीक्षित एवं शिखा राय ने भी रक्तदान किया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है। वहीं, रवि प्रताप पांडेय ने कहा कि एचआइवी पॉजीटिव को लेकर जो भ्रांतियां है उन्हें दूर किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. भास्कर चौधरी, ओंकार प्रसाद, अमन पांडेय, राहुल कुमार, प्रिया कुमारी, बासंती कुमारी, मनीषा कुमारी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी