कराने चले थे नाबालिग पुत्री का ब्याह, गिरफ्तार

अनुमंडल मुख्यालय स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जल्दबाजी में नाबालिग लड़की की शादी कराना परिजनों को महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:31 PM (IST)
कराने चले थे नाबालिग पुत्री का ब्याह,  गिरफ्तार
कराने चले थे नाबालिग पुत्री का ब्याह, गिरफ्तार

मोतिहारी। अनुमंडल मुख्यालय स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जल्दबाजी में नाबालिग लड़की की शादी कराना परिजनों को महंगा पड़ गया। सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए बिना किसी सूचना के नाबालिग की शादी कराने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वर-वधू के पिता व दूल्हा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले कि पुलिस पहुंचती ¨सदूरदान की रस्म हो चुकी थी। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस सिलसिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन पांडेय ने मंदिर के महंत, पंडित संजय चौबे समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ओपी प्रभारी सुनील कुमार ¨सह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि मंदिर परिसर में नाबालिग की शादी कराई जा रही है। जबतक पुलिस पहुंची तबतक दूल्हा-दुल्हन परिणय सूत्र में बंध चुके थे। पुलिस ने मौके पर मौजूद वर व वधू सहित दोनों पक्ष के परिजनों को अभिरक्षा में ले लिया। चाइल्ड लाइन की टीम के पहुंचने के बाद लड़का व लकड़ी पक्ष से उम्र से संबंधित कागजात मांगे गए। आधार कार्ड के अनुसार लड़की की उम्र 13 वर्ष पाई गई। इसके बाद मामले में दूल्हा जयराम ¨सह, उसके पिता गुदर ¨सह, लड़की के पिता नारद ¨सह, विवाह कराने वाले पंडित संजय चौबे व मंदिर के महंत रविशंकर गिरि पर प्राथमिकी दर्ज की गई। तत्काल लड़की को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त लड़की को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय के निर्देश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर से नहीं ली गई थी रसीद मामले में महंत रविशंकर गिरि ने बताया कि मंदिर प्रबंधन को किसी भी पक्ष ने सूचना नहीं दी थी। वहीं शादी की रसीद ही कटाई गई है। इस मामले में मुझे बे-वजह घसीटा जा रहा है। किसी ने प्रशासन को मुझे बदनाम करने की नीयत से गलत सूचना दी है। मुझे या मंदिर प्रबंधन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

chat bot
आपका साथी