एईएस : मेहसी में मिले एईएस के तीन और मरीज

मोतिहारी। एईएस व जेई से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सजग रही। जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:31 AM (IST)
एईएस : मेहसी में मिले एईएस के तीन और मरीज
एईएस : मेहसी में मिले एईएस के तीन और मरीज

मोतिहारी। एईएस व जेई से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सजग रही। जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन शुरू हो गया है। इस बीच शुक्रवार को एईएस से पीड़ित तीन मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इनमें से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। इनमें चकिया थाना क्षेत्र स्थित पलटु बेलवा गांव निवासी रमेश राय के पांच वर्षीय पुत्र देवांश कुमार, राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित भुआलीडीह निवासी सुरेश भगत के पुत्र लोकेश कुमार एवं सटहां निवासी मुकेश पंडित की पांच वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी शामिल हैं। नीतू को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवभूषन ने बताया कि जिन बच्चों का यहां इलाज किया जा रहा है, वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जागरूकता को लेकर क्षेत्र में पंपलेट व माइकिग के माध्यम से लोगों को आवश्यक जानकारी दी जा रही है। कहा- यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक कि मेहसी व उसके आस पास के क्षेत्रों को इस बीमारी के प्रभाव समाप्त नहीं हो जाता। मेहसी अस्पताल में एईएस से प्रभावित मरीजों के लिए जीवन रक्षक उपकरणों से लैस दो बेड वाला इंटेंसिव केयर यूनिट पूरी तरह सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी