दवा व्यवसायी के घर से 9.50 लाख की चोरी

मोतिहारी । नगर थानाक्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। नगर थानाक्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 01:27 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 01:27 AM (IST)
दवा व्यवसायी के घर से 9.50 लाख की चोरी
दवा व्यवसायी के घर से 9.50 लाख की चोरी

मोतिहारी । नगर थानाक्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हुई हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। इसी क्रम में मिस्कौट में मोहल्ले में दवा के थोक व्यवसायी अर¨वद कुमार के आवास का ताला काटकर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। व्यवसायी श्री कुमार ने घटना के बाद नगर थाना पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी दी। घटना 30 दिसंबर की रात की बताई जाती है। नगर थाना को दिए गए आवेदन में व्यवसायी ने बताया है कि मां के श्राद्धकर्म में सपरिवार बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव गए थे। श्राद्धकर्म का भोज चल रहा था, उसी वक्त मेरे किराएदार ने बताया कि आपके घर में चोरी हो गई है। मैं रात में ही मिस्कौट स्थित घर पर पहुंचा। तो देखा कि चोरों ने आलमीरा का सेफ तोड़कर उसके रखे 9 लाख 30 हजार नकद, पति-पत्नी का पासपोर्ट, 500 डालर और अष्टधातु की दुर्गा की मूर्ति की चोरी कर ली। इधर इतना कैश घर में रखे जाने के सवाल पर व्यवसायी ने बताया कि लगातार बैंक के बंद रहने और मां के श्राद्धकर्म को लेकर दुकान से दवा के थोक बिक्री का पैसा घर में रखा था। नगर थाना की पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। मुफस्सिल के बाड़ा टोला में

भी टूटा ताला, लाखों की चोरी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाड़ा टोला गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों व्यवसायी के घर आभूषण समेत लाखों की संपति की चोरी कर ली। घटना को लेकर व्यवसायी अवधेश ¨सह के भाई चंदेश्वर ¨सह ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरे भाई गुजरात के सिलवासा में व्यवसाय करते हैं। वे सपरिवार वहीं रहते हैं। 1 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कमरे में रखे अलमीरा को तोड़कर डेढ लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी का जेवर, सैमसंग टीवी जिसका मूल्य 25 हजार रुपये, पीतल-तांबा के बर्तन व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी