फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 60 हजार की लूट

मोतिहारी। थाना क्षेत्र के अजगरी में शुक्रवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखाकर भारत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 07:20 PM (IST)
फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 60 हजार की लूट
फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 60 हजार की लूट

मोतिहारी। थाना क्षेत्र के अजगरी में शुक्रवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखाकर भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट से 60 हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। इस सिलसिले में कंपनी के एजेंट म. एजाज अहमद के आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस रुपयों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि उक्त कलेक्शन एजेंट तीन सेंटरों सिसवा, अजगरी व मस्जिदवा टोला से कलेक्शन कर महवत्ता टोला में कलेक्शन के लिए जा रहा था। इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने रुपयों से भरे बैग को हथियार का भय दिखाकर लूट लिया। साथ ही एजेंट की जेब में रहे 18 सौ नकदी और सेल फोन भी ले लिया। बैग में एजेंट का चार एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइ¨वग लाइसेंस, आईडी कार्ड आदि भी था।

बता दें कि यह हैदराबाद की फाइनेंस कंपनी है, जो स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को लोन देती है। गौरतलब है कि पिछले महीने 6 अगस्त को भी इस कंपनी के कलेक्शन एजेंट अभय कुमार से 1.37 लाख की लूट इसी क्षेत्र में हुई थी। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना के बाद की छापेमारी में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की गई है। इस दौरान मिले सुराग के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। -

chat bot
आपका साथी