शहीदों की याद में जलाए गए 501 दीप

संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार की देर शाम भवानीपुर महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में देश के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों की याद में 501 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 12:35 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 12:35 AM (IST)
शहीदों की याद में जलाए गए 501 दीप
शहीदों की याद में जलाए गए 501 दीप

मोतिहारी । संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार की देर शाम भवानीपुर महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में देश के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों की याद में 501 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजिक कार्यकर्ता पंकज द्विवेदी व आशीष जायसवाल ने किया। मौके पर नवल किशोर कुशवाहा, राधे रमण ठाकुर, मीकू सिंह, शिब्बू मिश्रा, अक्षय सिंह, महेश्वर तिवारी, उपेंद्र कुशवाहा, किशन जायसवाल, लालबाबू सिंह, मंटू दुबे, गोल्डन दुबे, रामबाबू प्रसाद कुशवाहा, डॉ. भागीरथ नारायण सिंह, अविनाश सिंह, आयुष सिंह, करनेश सिंह, गोल्डन कुमार, रामचंद्र प्रसाद, बलिराम सिंह, नंदलाल प्रसाद मौजूद थे। तेतरिया : शहीदों के नाम आज के शाम कार्यक्रम के तहत तेतरिया शिवमंदिर और हाईस्कूल परिसर मे 1100 दीये जलाए गए। दीपावली की पूर्व संध्या पर तेतरिया समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में पहली बार आयोजित दीपोत्सव में सुभाष कुमार, अवनीश कुमार, उमाशंकर प्रसाद यादव, रौशन कुमार, बिशु कुमार, अंगद चौरसिया, नीरशू कुमार, गिरीश नंदन कुमार, ताराचंद्र मित्रा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी