Bihar Fire News: खाना बनाते समय घर में लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग आए चपेट में; ऐसे हुआ हादसा

गुरुवार रात मोतिहारी के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के टिकुलिया हराज गांव में भोजन बनाने के दौरान रसोई गैस से हुए रिसाव के कारण आग लग गई और इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया और इसके बाद उनके बेहतर इलाज की सुविधा लिए घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Sushil Verma Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Fri, 19 Apr 2024 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 05:05 PM (IST)
Bihar Fire News: खाना बनाते समय घर में लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग आए चपेट में; ऐसे हुआ हादसा
खाना बनाते समय घर में लगी आग (File Photo)

HighLights

  • भोजन बनाने के दौरान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के टिकुलिया हराज में हुई घटना
  • छतौनी के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। Bihar Fire News: जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के टिकुलिया हराज गांव में गुरुवार की रात भोजन बनाने के दौरान रसोई गैस से हुए रिसाव के कारण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए।

सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए शहर के छतौनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ हादसा

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों के बारे में जानकारी एकत्र की है। घायलों के इलाज पर लगातार नजर रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार टिकुलिया हराज निवासी हरिकिशोर प्रसाद की पत्नी पूनम देवी गुरुवार की रात रसोई गैस पर भोजन बनाने जा रही थी। जैसे ही किचन में प्रवेश कर गैस जलाया कि गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई।

ये लोग आए आग की चपेट में

आग की लपटों को लोग संभाल पाते तबतक पूनम देवी (35) उनके देवर श्रीभगवान कुमार (27), पुत्री आंचल कुमारी (17) व पुत्र प्रिंस कुमार (12) जख्मी हो गए। घायलों में प्रिंस की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार ने इलाज के बाद रेफर किया। जख्मी को छतौनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढे़ं-

Bihar News: भागलपुर के पद्मश्री डॉ. ने 96 साल की उम्र में बना डाली नशामुक्ति की दवा, केंद्र सरकार ने दिया पेटेंट

बढ़ती गर्मी में झुलस रही हैं सब्जियां, नेनुआ-भिंडी भी महंगाई से हुई लाल; रेट जानकर खरीदने से करेंगे तौबा

chat bot
आपका साथी