होटल पर गिरा विद्युत पोल, दो लोग घायल

जागरण संवाददाता, रक्सौल : नगर परिषद क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड स्थित कुड़िया चौक पर रविवार को चाय-नाश्ता

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:07 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:07 AM (IST)
होटल पर गिरा विद्युत पोल, दो लोग घायल

जागरण संवाददाता, रक्सौल : नगर परिषद क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड स्थित कुड़िया चौक पर रविवार को चाय-नाश्ता की दुकान पर विद्युत पोल अचानक गिरने से अफरातफरी मच गयी। इस घटना में रक्सौल पनटोका पंचायत के परतिया टोला वार्ड 16 निवासी नुरवान मियां का 25 वर्षीय पुत्र फिरोज मियां व सगौली परसौना का करमवा बाजार निवासी 12 वर्षीय रुनझुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। इनलोगों को डंकन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने फिरोज मियां की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया। दोनों घायल शंकर साह के होटल में नाश्ता कर रहे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वे घायलों का उपचार कराने व पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। फिलहाल हरैया ओपी प्रभारी अमितेश सदल स्थल पर पहुंच लोगों को शांत कर मामले की जानकारी ले रहे थे। गौरतलब हो कि शहर में विद्युतीकरण योजना के तहत गोदरेज व एवरेस्ट कंपनी नये सिरे से करीब 300 विद्युत पोल व तार लगाने का कार्य कर रही है। इस कंपनी द्वारा विद्युत पोल व विद्युत तार लगाने से पूर्व ही टूट कर गिर गया, जिससे विद्युत पोल की गुणवत्ता चर्चा का विषय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी