स्नातक परीक्षा : कदाचार में 16 धराए,निष्कासित

मोतिहारी, संस : स्नातक पार्ट टू परीक्षा के तीसरे दिन जिला मुख्यालय के निर्धारित पांच परीक्षा केन्द्र

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 04:14 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 04:14 AM (IST)
स्नातक परीक्षा : कदाचार में 16 धराए,निष्कासित

मोतिहारी, संस : स्नातक पार्ट टू परीक्षा के तीसरे दिन जिला मुख्यालय के निर्धारित पांच परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को हुई। इस दौरान कदाचार में संलिप्तता को लेकर तीन परीक्षा केन्द्रों से 16 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। सर्वाधिक 13 निष्कासन एमएस कालेज में हुआ। जबकि एलएनडी कालेज में दो व पीयूपी कालेज में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर कुल 6527 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें प्रथम पाली में 2276 व द्वितीय पाली में 3251 परीक्षार्थी शामिल थे। एमएस कालेज केन्द्र पर प्रथम पाली में 705, दूसरी पाली में 770, पीयूपी कालेज में प्रथम पाली में 481, दूसरी पाली में 670, श्री कृष्ण सिन्हा महिला कालेज में प्रथम पाली में 308, दूसरी पाली में 429, एलएनडी कालेज में प्रथम पाली में 582, द्वितीय पाली में 982, एसएनएस कालेज में प्रथम पाली में 200, द्वितीय पाली में 400 परीक्षार्थी शामिल हुये। परीक्षा के दौरान एमएस कालेज में प्राचार्य डा.उपेन्द्र कुंवर, डा. शंभू सिंह, पीयूपी कालेज में प्राचार्य डा. कर्मात्मा पाण्डेय, एलएनडी कालेज में प्राचार्य डा. चंद्रमौली सिंह, डा. राजेश कुमार, एसएनएस कालेज में प्राचार्य डा. मनोज कुमार, श्री कृष्ण सिन्हा महिला कालेज में प्राचार्य डा. विजयेन्द्र नारायण, कालेज की परीक्षा नियंत्रक डा. रेणु कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी