सत्याग्रह पार्क में 104 वर्ष की महिला ने फहराया तिरंगा

मोतिहारी । देश की आजादी के 73वें वर्ष पर इनरव्हील मोतिहारी लेक टाउन द्वारा सत्याग्रह पार्क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 12:21 AM (IST)
सत्याग्रह पार्क में 104 वर्ष की महिला ने फहराया तिरंगा
सत्याग्रह पार्क में 104 वर्ष की महिला ने फहराया तिरंगा

मोतिहारी । देश की आजादी के 73वें वर्ष पर इनरव्हील मोतिहारी लेक टाउन द्वारा सत्याग्रह पार्क में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में 104 वर्षीया सरस्वती देवी ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने क्लब की महिलाओं के बीच आजादी के समय के संस्मरण सुनाए। इस मौके पर क्लब की सदस्यों ने उन्हें सम्मानित भी किया। इस मौके पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर अश्विनी गुप्ता, रीतू राज व ईशा राज को पुरस्कृत भी किया गया। क्लब की प्रेसिडेंट धीरा गुप्ता, सेक्रेटरी राखी शाह, पूर्व प्रेजिडेंट रजनी कौशल, नूतन बाला, आशा सिंह, उपाध्यक्ष निशा देव, एडीटर पुतुल सिन्हा, वरीय सदस्य चंदा वर्मा, अलका वर्मा, रम्भा श्रीवास्तव, प्रियंका जायसवाल आदि ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव राजीव रंजन,डॉ. आलोक कुमार, डॉ. देवप्रिय मुखर्जी, डॉ.अतुल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, कुमार विजय, सच्चिदानंद सिंह, रोहित गुप्ता, नवनीत रंजन, गौरव राज, शुभम कुमार, राजीव, उज्जवल, बबलू, मकबूल, शैलेश, मनीष, मिथुन, कुणाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी