करें योग, रहें निरोग

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 12:04 AM (IST)
करें योग, रहें निरोग

दरभंगा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय सती उच्च विद्यालय पड़री के प्रांगण में पतंजलि युवा भारत के अनुमंडल प्रभारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार मिश्र, पड़री के मुखिया धीरेन्द्र ठाकुर, चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ¨सह, योग प्रशिक्षक डॉ. राजेश कुमार व हेमचन्द्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. राजेश कुमार ने योग की आवश्यकता व महत्व पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि अर¨वद कुमार मिश्र ने उपस्थित लोगों से नियमित योग करने की अपील की। इसमें शारीरिक शिक्षक जय किशोर, सेवानिवृत शिक्षक अर्जुन मंडल, हेमचन्द्र ठाकुर, भरतकुमार महतो, शत्रुधन पंडित, दिगम्बर ठाकुर, सुरेश चौपाल, राकेश कुमार, संजय कुमार, वकील कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सुपौल में प्रदीप प्रधान, उसरी में भरत पंडित व मवि तड़वारा में रूपक कुमार पंडित के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। राजेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर बिरौल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी