पैक्स मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित

दरभंगा। पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। प्रखंड के 26 पंचायत में से 20 पंचायतों में चौथे चरण में मतदान होना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:29 AM (IST)
पैक्स मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित
पैक्स मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित

दरभंगा। पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। प्रखंड के 26 पंचायत में से 20 पंचायतों में चौथे चरण में मतदान होना है। इसे लेकर सोमवार को निर्वाचन कोषांग के दीवार पर मतदाताओं की अंतिम सूची का चिपका कर सार्वजनिक कर दिया गया। बीसीओ ने बताया कि सुपौल एवं भवानीपुर कृषि साख समिति का चुनाव 2020 में होना है। जबकि, देकुली जगन्नाथपुर के पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार राय गबन के मामले में जेल में हैं। साहो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र नारायण यादव, डुमरी के मोहन चौधरी, मनोर भौराम के प्रमोद यादव निर्वाचन शुल्क एवं मतदाता सूची की नियमानुसार काम में शिथिलता बरतने के कारण वरीय अधिकारी ने चुनाव अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश दिया है। वहीं, शेष 20 पंचायत सोनपुर पघारी, बिरौल, पोखराम उतरी,पोखराम दक्षिणी, उछती, अरगा उसरी, पट निया, कहुआ, पड़री, नेउरी, रामनगर,सहसराम, लदहो, रोहार महमूदा, अकबरपुर बेक, इटवा शिवनगर, कमर कला, अफजला, गनोरा तरवारा एवं बैरमपुर में चुनाव होगी।

--------------

chat bot
आपका साथी