राशि की उपयोगिता 15 तक करें जमा, बाल संसद का करें गठन

शिक्षकों को पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 जनवरी तक बीआरसी केंद्र में जमा करने का निर्देश सदर बीईओ देवशरण राउत ने मंगलवार को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:56 PM (IST)
राशि की उपयोगिता 15 तक करें जमा, बाल संसद का करें गठन
राशि की उपयोगिता 15 तक करें जमा, बाल संसद का करें गठन

दरभंगा । शिक्षकों को पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 जनवरी तक बीआरसी केंद्र में जमा करने का निर्देश सदर बीईओ देवशरण राउत ने मंगलवार को दिया। मासिक गुरू गोष्ठी के दौरान बीईओ ने बताया कि जो शिक्षक उपयोगिता सौंपने मे कोताही बरतेगें, उन पर कार्रवाई होगी। लेखापाल अनिल कुमार को स्पष्ट निर्देश देते हुए बीईओ ने कहा कि उपयोगिता को लेकर लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने बाल संसद गठन करने के लिए जल्दी से तैयारी करने को कहा। बीईओ ने कहा कि वर्ष 2018-19 की पोशाक राशि विद्यालयों को हस्तगत कराया जा रहा है। यह राशि छात्रों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजना जल्द शुरू कर दें। वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्ति पोशाक की उपयोगिता कई स्कूलों से अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, इसे भी 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। चुनाव से पूर्व विद्यालयों में अद्यतन संसाधन की सूची बनाकर व बाल पंजी अद्यतन कर संकुल समन्वयक से हस्ताक्षर कराकर बीआरसी भवन में जमा कराने को कहा गया। बैठक में एचएम चंदन कुमार, मो. शोहेल अहमद राजा सहित कई प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी