बीएड में नामांकन को 14 दिन में मिले साढ़े बाइस हजार आवेदन

दरभंगा। बिहार के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 11:41 PM (IST)
बीएड में नामांकन को 14 दिन में मिले  साढ़े बाइस  हजार आवेदन
बीएड में नामांकन को 14 दिन में मिले साढ़े बाइस हजार आवेदन

दरभंगा। बिहार के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए 11 अप्रैल 2021 से ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। पहले दिन जहां सूबे से कुल 2878 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए। वहीं 24 अप्रैल तक यानि 14 दिनों में कुल 22341 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कोरोना संक्रमण काल में भी बीएड में नामांकन लेने वाले छात्रों में उत्साह चरम पर दिख रहा है। विगत 14 दिनों में 22 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें 19669 आवेदकों ने आवेदन शुल्क जमा किए हैं। वहीं 2672 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क अब तक जमा नहीं की है। बताते हैं कि दो वर्षीय बीएड रेगुलर मोड से 19647 और शिक्षा शास्त्री मोड से मात्र 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

बता दें कि शैक्षिक सत्र 2021-23 में बीएड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार दूसरी बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। पहली बार इस वर्ष बीएड में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। काउंसिलिग के लिए भी छात्रों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें अंतिम रूप से नामांकन के लिए ही कॉलेज में जाने की जरूरत होगी।पिछले वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष भी लगभग राज्य के 332 बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का शेड्यूल - बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के 10 अप्रैल को जारी की जाएगी अधिसूचना - 11 अप्रैल से 07 मई तक (बिना विलंब शुल्क से साथ) लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन - 08 मई से 10 मई तक (बिलंब शुल्क के साथ) लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन - 11 मई से 12 मई तक ऑनलाइन फार्म और आवेदन शुल्क प्रक्रिया को कर सकते संशोधित - 25 मई को जारी होगा प्रवेश पत्र - 30 मई को आयोजित होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा - 01 जून को जारी होगी उत्तर कुंजी - 11 जून को प्रकाशित किया जाएगा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

chat bot
आपका साथी