ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना पड़ महंगा, बाइक सवारों ने की उठक-बैठक

दरभंगा। नव वर्ष के मौके पर बाइकर्स गैंग की हुड़दंग को देख गुरुवार को पुलिस ने शहर में सघन अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:10 AM (IST)
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना पड़ महंगा, बाइक सवारों ने की उठक-बैठक
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना पड़ महंगा, बाइक सवारों ने की उठक-बैठक

दरभंगा। नव वर्ष के मौके पर बाइकर्स गैंग की हुड़दंग को देख गुरुवार को पुलिस ने शहर में सघन अभियान चलाया। जगह-जगह चेकिग अभियान चलने से बाइकर्स गैंग के अलावा अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। इससे पूरे शहर में हड़कंप मचा रहा। ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में कई बाइक सवारों को पकड़ा गया, जिसे बीच सड़क पर ही उठक-बैठक कराई गई। ताकि, उसे गलती का एहसास हो और ऐसी गलती दुबारा नहीं करें। इससे बाइक सवार सहित राहगीर की जिदगी बच सकती है, यह संदेश दिया गया। कड़ी हिदायत के बाद सभी को छोड़ा जा रहा था। कहा गया कि वाहन चलाना है तो ट्रैफिक नियम का पालन करें, अन्यथा कही भी पुलिस से अगर सामना हुआ तो खैर नहीं। बीच सड़क पर फजीहत करने के आलावा पुलिस चलान भी काटेगी। शहर के दारूभट्टी चौक के पास चलाए गए अभियान से बाइक सवारों की सांस थोड़ी देर के लिए थम गई थी। पुलिस का लाव-लश्कर देख सभी हैरत में पड़ गए। इस दौरान स्कूटी स्वार तीन युवकों को पकड़ा गया, जो बिना हेलमेट के पाए गए। पुलिस ने पहले स्कूटी की तलाशी ली। इसके बाद नाम और पता का सत्यापन किया। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी सवार तीनों छात्रों को गलती की सजा के रुप में कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई।

-------------------

chat bot
आपका साथी