सज गया मां शेरावाली का दरबार

मां शेरावाली का दरबार सज चुका है। पूजा पंडालों में मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। देर रात तक शहर के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ जुटी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:28 AM (IST)
सज गया मां शेरावाली का दरबार
सज गया मां शेरावाली का दरबार

दरभंगा । मां शेरावाली का दरबार सज चुका है। पूजा पंडालों में मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। देर रात तक शहर के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। मां के पट खुलते ही मानो नवरात्र का उत्साह चरम पर पहुंच गया। शनिवार को अहले सुबह से ही पंडालों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी। शुक्रवार को जिस बेल को न्योता गया था, उसे सप्तमी को सूर्योदय से पहले तोड़ा गया और चामुण्डा माता की पूजा की गई। इसके बाद माता की प्रतिमा में नेत्र प्रदान कर भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। मां का दरबार सजते ही मुराद मांगने वालों का भी तांता लग गया। पहले दिन पूरे शहर में लगभग दस हजार महिलाओं ने मां के दरबार में खोईछां भर के अपने व परिजनों के कल्याण की मुरादें मांगी। कई जगहों से भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई। पूरा शहर नवरात्र के रंग में रंग चुका है। वहीं, नवरात्रि के सातवें दिन माता के कालरात्रि स्वरूप की पूजा धूमधाम से की गई। परंपरा के अनुसार अलौकिक शक्तियों, तंत्र सिद्धि, मंत्र सिद्धि के लिए मां कालरात्रि की पूजा रात में होती है जो निशापूजा के रूप में जाना जाता है।

-----------

पूजा में नहीं छोड़ रहे कोई कसर :

इस बार माता के आगमन व प्रस्थान को लेकर ज्योतिषियों के आकलन का असर भी पूजा में दिख रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार माता का आगमन हाथी पर और प्रस्थान मुर्गा पर है। इसका मध्यम फल है। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार आगमन का फल तो शुभ है, लेकिन मैया का प्रस्थान शुभकारी नहीं है। ऐसे में लोग पूजा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि माता की पूजा पूरे विधि-विधान से की जा रही है, ताकि माता प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्ट दूर करें।

--------------

मंदिरों में जुटी भक्तों की भीड़ :

सप्तमी को शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां श्यामा मंदिर, कंकाली मंदिर, मलेच्छमर्दिनी मंदिर, सैदनगर काली स्थान, कबिलपुर महामंगला भगवती स्थान समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। इधर, शहर के हसन चौक, कटहलवाड़ी, कादिराबाद, आजमनगर, मौलागंज, अल्लपट्टी, बंगाली टोला समेत विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही। पूजा पंडालों के निकट मेला सा नजारा है।

--------------

देर रात तक बाजारों में रौनक :

आम तौर पर जो लोग रातों में घरों से निकलने से परहेज रखते थे, वे भी मैया के दर्शन के लिए रात में अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं। शहर में कुल 48 जगहों पर मां की पूजा हो रही है। जगह-जगह बने भव्य पंडाल भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में देर रात तक लोगों का हुजूम शहर की सड़कों पर देखा जा रहा है। लोग एक के बाद दूसरे पंडालों में जाकर माता के दर्शन कर रहे हैं। विशेषकर युवाओं में अधिक उत्साह है।

------------------------------------------

chat bot
आपका साथी