बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं छात्र

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में तीन लाख छात्रों ने भाग लिया है। इस बार रिक्तियों की संख्या अधिक होने से छात्रों में उत्साह का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 12:04 AM (IST)
बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं छात्र
बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं छात्र

दरभंगा । बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में तीन लाख छात्रों ने भाग लिया है। इस बार रिक्तियों की संख्या अधिक होने से छात्रों में उत्साह का माहौल है। लेकिन, कुछ छात्र कटऑफ को लेकर अनिश्चित हैं। रिजल्ट आने ही वाला है। ऐसे में छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए। विजन सिविल सर्विस सेंटर के निदेशक अजय किशोर ने बताया कि मुख्य परीक्षा में ऐच्छिक विषय का एक पेपर होता है जो तीन सौ अंकों का होता है। सामान्य अध्ययन के दो पेपर होते हैं जो छह सौ अंकों के होते हैं। सामान्य अध्ययन का महत्व बढ़ जाने से इसकी गहनता से तैयारी की जरूरत है। प्रथम पेपर में बिहार के इतिहास एवं संस्कृति के प्रश्नों को छोड़ दें, तो समसामयिकी व द्वितीय पेपर में भारतीय राजनीति, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रश्न अनिश्चित प्रकृति के होते हैं जिसमें अद्यतन जानकारी की आवश्यकता होती है। हर एक प्रश्न तीन फ्रेम में होते हैं और हर एक फ्रेम के संतुलित उत्तर देने पर ही अच्छा अंक मिलता है। समसामयिकी में अंतरराष्ट्रीय संबंध के साथ-साथ राजनीति, अर्थशास्त्र एवं पर्यावरण से जुड़े समसामयिक प्रश्न की विस्तृत तैयारी छात्रों को करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी