छात्रों एवं अभिभावकों ने एचएम को बनाया बंधक

दरभंगा। उसड़ी उच्च विद्यालय के छात्र एवं अभिभावकों ने बुधवार को प्रधानाध्यापक अमल पासवान को बीईओ कार्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:29 PM (IST)
छात्रों एवं अभिभावकों ने एचएम को बनाया बंधक
छात्रों एवं अभिभावकों ने एचएम को बनाया बंधक

दरभंगा। उसड़ी उच्च विद्यालय के छात्र एवं अभिभावकों ने बुधवार को प्रधानाध्यापक अमल पासवान को बीईओ कार्यालय में घंटों बंधक बनाए रखा। मामला विद्यालय के 13 छात्रों के भविष्य से जुड़ा है। मामला संज्ञान में आते ही बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने बीईओ नागेंद्र प्रसाद ¨सह को विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया। छात्रों ने बताया कि हमलोगों का चालान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को जमा किया गया एवं पंजीयन भी किया गया। पंजीयन होने के बाद भी उनका एडमिट कार्ड नहीं आया। जब विद्यालय के शिक्षक से पूछा तो उन्होंने पांच हजार रुपये की मांग की। कहा कि जब तक पैसा नहीं दोगे तब तक तुम लोगों को परीक्षा में नहीं बैठने दूंगा। इसको लेकर पिछले सप्ताह बीडीओ और बीईओ को लिखित शिकायत की गई। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद मामले की जांच नहीं की गई। राहुल कुमार, कुमारी आभा आदि छात्रों ने बताया कि जब हम लोगों को लगा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो हमलोगों ने बीईओ कार्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापक को बंधक बनाया। इधर, प्रधानाध्यापक ने बताया कि इन छात्रों का नाम विद्यालय में अंकित नहीं है। विद्यालय के कर्मी उमेश कुमार राय ने यूजर आइडी और पासवर्ड का गलत प्रयोग कर इन छात्रों पंजीयन कर दिया है। बीडीओ जिज्ञासु ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीईओ मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी