एसएसपी ने रात्रि में जाना शहर का हाल

एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार की देर रात शहर का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 12:38 AM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 12:38 AM (IST)
एसएसपी ने रात्रि में जाना शहर का हाल
एसएसपी ने रात्रि में जाना शहर का हाल

दरभंगा। एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार की देर रात शहर का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। गश्ती दल का हाल जाना। नाका नंबर पांच पर पहुंचते ही उनकी नजर एक तेज रफ्तार कार पर पड़ी। अपनी बाइक की स्पीड बढ़ाकर कार का पीछा किया। मिर्जापुर से पहले ही कार को आगे से घेर लिया। कार में चार युवक को सवार देख और पुलिस गाड़ी को देख भागने पर शक हुआ। देखते ही देखते उनके स्पेशल जवान ने कार को खंगालना शुरू कर दिया। हालांकि, कार से ऐसा कुछ नहीं मिला। पूछताछ में कार सवार चारों युवकों ने अपना नाम-पता बताया। कहा कि पुलिस को देख डर लग गया और भागने लगे। इसके बाद एसएसपी अपने काफिले के साथ आयकर चौक पहुंचे। वहां एक रेस्टोरेंट खुला देख दुकानदार को बुलाया। दुकानदार के जवाब से एसएसपी संतुष्ट हुए और आगे से ख्याल रखने को कहा। इसके बाद एसएसपी की बाइक स्टेशन रोड पहुंची। वहां विश्वविद्यालय व नगर थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करती नजर आई। थानाध्यक्ष अजय कुमार झा एवं सीताराम प्रसाद से फीडबैक लिया। कहा कि, सब कुछ ठीक है या नहीं। जवाब मिला, सर बिल्कुल ठीक है। इस दौरान स्टेशन के बाहर सीसी कैमरा लगाने का आदेश एजेंसी को दिया। कहा कि स्टेशन रोड में एक जगह कैमरा तो है। लेकिन, मुख्य द्वार के सामने नहीं है। अतिक्रमण व गंदगी, जलजमाव देख उन्होंने रात्रि में ही स्थानीय पार्षद को बुलाकर सहयोग करने को कहा। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को उन्होंने उसी समय अतिक्रमण हटाकर सफाई कराने का आदेश दिया। जवानों ने अतिक्रमण हटाया और झाड़ू लगाकर अतिक्रमण को भी साफ कर दिया। इसके बाद एसएसपी बेंता ओर बढ़ गए। कर्पूरी चौक पर हाईमास्ट लाइट बंद पाया गया। ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार झा को बुलाकर लाइट बंद होने का कारण जाना। कहा कि लाइट बंद होने से अपराधी को मौका मिल सकता है। इसे चालू कराएं, लाइट रहने से सीसी कैमरा का फुटेज साफ-साफ आता है। एसएसपी ने बताया कि रमजान को देखते हुए गश्ती को बढ़ाया गया है। मुख्यालय का निर्देश है। इसलिए स्वयं सुरक्षा का जायजा लेने के लिए रात्रि में निकल रहे हैं। इधर, एसएसपी के रात्रि भ्रमण की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया।

chat bot
आपका साथी