बिजली के लिए सड़क जाम

जाले-अतरवेल पथ पर यातायात ठप करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 03:01 AM (IST)
बिजली के लिए सड़क जाम
बिजली के लिए सड़क जाम

दरभंगा। बिजली पोल खड़ा कर देने के बावजूद तार व ट्रांसफार्मर नहीं लगाने से आक्रोशित छोटी शौरिया के ग्रामीणों ने रविवार की अहले सुबह से जाले-अतरवेल पथ पर यातायात ठप करा दिया। तीन घंटा से अधिक बस ट्रक टेंपो, सड़क के दोनों ओर लंबी कतार लग गई थी। आंदोलनकारी वाइक को भी नहीं जाने दे रहा था। घटना की सूचना पर स्थानीय जाले पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्हें बताया गया कि छोटी सौरिया गांव एवं आंदोलनकारी सीमावर्ती सीतामढ़ी के बोखरा प्रखंड क्षेत्र से है। जाले प्रशासन ने बीडीओ बोखरा को सूचना दी। जामस्थल पर बोखरा के बीडीओ महेश्वर पंडित व बिजली विभाग के अधिकारियों से आंदोलनकारी रामबाबू साहू, पवन ¨सह, राजू साहू, संजय पंडित, राकेश ठाकुर ,कुल पंडित से वार्ता के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया। बीडीओ से आश्वासन मिला कि मार्च के अंत तक बिजली आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी