डीपीई अंतर वेतन भुगतान को ले डीईओ के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सोमवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:34 AM (IST)
डीपीई अंतर वेतन भुगतान को ले डीईओ के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना
डीपीई अंतर वेतन भुगतान को ले डीईओ के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

दरभंगा। राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सोमवार को किया गया।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला अध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम ने की। संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार राय ने किया। प्रभारी जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में डीपीई अंतर वेतन भुगतान अविलंब करने की मांग की। स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति सहित सात सूत्री मांगों पर उन्होंने बल दिया। विक्रमादित्य झा ने कहा कि सरकार के द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन हेतु धरना कार्यक्रम किया गया है। हमारी सभी मांगें जायज है। जायज मांग हम लड़ कर लेंगे। संघ के प्रधान सचिव कमरे आलम ने विभागीय लालफीताशाही पर प्रश्न चिन्ह लगाया। धरना कार्यक्रम को संघ प्रखंड संरक्षक बैद्यनाथ भगत, सदर सचिव मोहम्मद कलीम, जाले सचिव मोहम्मद नजमुल हक नज्जू, राकेश झा, केशव कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के मोहम्मद इमरान, संतोष दास, एनआर देव यादव, प्रीति कुमारी, रेखा देवी, अनामिका कुमारी, दिलीप राम, सानू कुमार निगम, जितेंद्र कुमार, जीतन राम, मोहम्मद आलम, रविद्र कुमार यादव, सुनील कुमार, पंचानंद झा, अरस्तु कुमार, गणेश पासवान, राजकुमार मंडल, संतोष दास, उमेश दास, संजय राम, डीएसयूएनएस के प्रवीण कुमार नायक सहित दर्जनों शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया। बाद में जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से वार्ता करने आए स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद ने शिक्षक नेताओं को आश्वस्त किया कि डीपीई का अंतर वेतन भुगतान एक साथ पूरे जिले के शिक्षकों को किया जाएगा। इसमें किसी संघ की कोई ऐसी भूमिका नहीं है, जिसका श्रेय कोई एक संघ लें। यह शिक्षकों की समस्या है और प्रशासन शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने में जुटा हुआ है। निश्चित रूप से बकाए अंतर वेतन का भुगतान किया जाएगा।

------------------

chat bot
आपका साथी