समुचित तरीके से होगा पूअर होम का संचालन

प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने पूअर होम को समुचित तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पूअर होम के संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय का आदेश प्राप्त है जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 12:46 AM (IST)
समुचित तरीके से होगा पूअर होम का संचालन
समुचित तरीके से होगा पूअर होम का संचालन

दरभंगा । प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने पूअर होम को समुचित तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पूअर होम के संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय का आदेश प्राप्त है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वे प्रमंडलीय सभाकक्ष में आयोजित पूअर होम प्रमंडलीय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त ने बैठक में उच्च न्यायालय के आदेश से समिति के सदस्यों को अवगत कराया। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा रविशंकर तिवारी को पूअर होम की विस्तृत जांच करने एवं अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों के विरूद्ध कानूनी नोटिस निर्गत करने को कहा गया। उन्हें पूअर होम के बॉयलॉज के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता को पूअर होम के आवासों व दुकानों के किराये का पुर्ननिर्धारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि पूअर होम का पूरा सर्वेक्षण कराकर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाएगी एवं पूअर होम भवन का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। सदर एसडीओ ने बताया कि पूर्व में 80 दुकानदार थे, जिसमें 67 दुकानदारों की सूची उन्हें प्राप्त हुई है। इन दुकानों का किराया का पुर्ननिर्धारण शीघ्र किया जाएगा।बैठक में जिला अवर निबंधक डॉ. मणींद्र नाथ झा, वरीय कोषागार पदाधिकारी नील कमल आदि मौजूद थे।

----------------

chat bot
आपका साथी