डायन बताकर मां-पुत्र को बंधक बना मारपीट मामले में छह आरोपित

दरभंगा। सिमरी थाने के माधोपुर महादलित टोला में डायन बताकर महिला को बंधक बनाकर मारपीट मामले में छह लोगों प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें जनवितरण विक्रेता निरो देवी उसके पति प्रदीप पासवान ललन पासवान शंभू पासवान संजीत पासवान और श्रवण पासवान शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:08 AM (IST)
डायन बताकर मां-पुत्र को बंधक बना मारपीट मामले में छह आरोपित
डायन बताकर मां-पुत्र को बंधक बना मारपीट मामले में छह आरोपित

दरभंगा। सिमरी थाने के माधोपुर महादलित टोला में डायन बताकर महिला को बंधक बनाकर मारपीट मामले में छह लोगों प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें जनवितरण विक्रेता निरो देवी, उसके पति प्रदीप पासवान, ललन पासवान, शंभू पासवान, संजीत पासवान और श्रवण पासवान शामिल है। सभी आरोपितों पर कांड संख्या 190/19 दर्ज कर पीड़िता व वार्ड एक के सदस्य मनोज पासवान की मां मरनी देवी ने कहा है कि 6 अक्टूबर की रात उनके पड़ोसी नागेन्द्र पासवान की मौत बीमारी से हो गई। लेकिन, मृतक के परिजन उन पर डायन का आरोप लगाते हुए जादू टोना कर मार देना का आरोप लगा दिया । साथ ही शव को उठाकर उनके घर पर रख दिया। सभी मृतक के शरीर पर हाथ फेर कर जिदा करने का दबाव देने लगा। इन्कार करने पर ललन पासवान ने उनके पति रामवृक्ष पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया। बचाव करने आए पुत्र व वार्ड सदस्य मनोज पासवान, पुत्री नीकी कुमारी को शंभू पासवान ने जमकर पिटाई कर दी। डीलर निरो देवी ने पिड़िता के पोत्र कर्ण कुमार को तकिया से मुंह दाबकर हत्या करने की प्रयास की। पीड़िता को सभी आरोपित ने मारपीट कर अ‌र्द्धनग्न कर दिया। आरोपी ललन पासवान ने मैला का घोल महिला को पिलाने लगा। इससे भयभीत होकर पीड़िता ने मृतक के शव पर हाथ फेड़ने लगी। फिर अगले दिन 7 अक्टूबर की सुबह मे पंचायत भवन के पास मां और पुत्र को अलग-अलग कमरे में बंधक बना कर रखा। इस बीच पीड़िता के घर पर हमला कर टीवी फोड़ डाला और ट्रंक का ताला तोड़ सोने का मंगल सूत्र, चांदी का हसुंली, एक लाख नकद व नल जल योजना का कागजात लूट लिया गया। थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने बताया कि इलाज कराने के बाद पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी