अगले साल बनकर तैयार होगा तारामंडल, बढ़ेंगी पर्यटन की संभावनाएं

दरभंगा। अब वह दिन दूर नहीं जब राजधानी पटना की तरह दरभंगा में भी तारामंडल की सैर पर ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 01:10 AM (IST)
अगले साल बनकर तैयार होगा तारामंडल, बढ़ेंगी पर्यटन की संभावनाएं
अगले साल बनकर तैयार होगा तारामंडल, बढ़ेंगी पर्यटन की संभावनाएं

दरभंगा। अब वह दिन दूर नहीं जब राजधानी पटना की तरह दरभंगा में भी तारामंडल की सैर पर लोग जाएंगे। यहां वे सैर करेंगे और आवश्यक आकाश में तारों के बीच व अन्य तरह की हरकतों से जुड़ी जानकारियों से अवगत होंगे। तारामंडल की दिव्यता देखने के अलावा लोग आवश्यक चीजों की खरीदारी और यहां बन रहे रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसका निर्माण कार्य अगले साल के जून महीने तक पूरा कर लिया जाना है। इस विषय को लेकर सरकार गंभीर है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने हाल में इसका निरीक्षण कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया था। अभियंताओं को कहा था कि निर्माण कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। एक ही परिसर में एक साथ विज्ञान संग्रहालय समेत कई भवनों का निर्माण

जानकार बताते हैं कि मिथिलांचल की नई पीढ़ी को पटना की बजाय दरभंगा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउंड में ही तारामंडल मिलेगा। यहां लोग विज्ञान से जुड़ी बातों की जानकारी ले सकेंगे। वहीं इसके निर्माण के पूरा होने के साथ पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। दरभंगा सहित इसके आसपास के गांव और शहरों के लोगों को रोजगार मिलेंगे। परिसर में बन रहा आडिटोरियम और

प्लेनेटोरियम, मार्केट कॉम्प्लेक्स व रेस्टोरेंट से भी रोजगार सृजित होगा।

बाढ़ व कोरोना संक्रमण के खतरों के कारण काम हुआ प्रभावित

बता दें कि तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का निर्माण कार्य 73 करोड 73 लाख 66 हजार की लागत से हो रहा है। निर्माण कार्य जून 2021 तक पूरा कर लिया जाना है। निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को है। कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि इसके निर्माण में कारोना महामारी और बाढ़ के कारण थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई। फिर भी सरकार की ओर से तय समय सीमा के अंदर तारामंडल बनकर तैयार हो जाएगा।

प्रत्येक दिन काम तेजी से किया जा रहा है।

कनीय अभियंता की है तैनाती

बताया गया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी के लिए कनीय अभियंता की तैनाती की गई हैं। उन्हें कहा गया है कि लगातार निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता कायम रहे इसकी निगरानी करते हैं। कई जिले के लोगों को होगा लाभ

बताया गया है कि तारामंडल का निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसका लाभ दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, जयनगर, समस्तीपुर, पूर्णिया सहरसा सहित कई अन्य जिलों के लोगों को होगा। इसको लेकर लोगों में हर्ष है। लोग बताते हैं कि सरकार की यह पहल नायाब है।

chat bot
आपका साथी