आज होगा मिथिला आईटीआई का उदघाटन

आधुनिक टेक्नोलॉजी की सभी जानकारी से छात्रों को अवगत कराने के लिए खुलने वाले मिथिला आईटीआई बस्तवाडा का उदघाटन शनिवार को 2 बजे होगा।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 03:01 AM (IST)
आज होगा मिथिला आईटीआई का उदघाटन

दरभगा। आधुनिक टेक्नोलॉजी की सभी जानकारी से छात्रों को अवगत कराने के लिए खुलने वाले मिथिला आईटीआई बस्तवाडा का उदघाटन शनिवार को 2 बजे होगा। यह जानकारी देते हुए निदेशक अभियंता मो. अजहरुद्दीन ने बताया कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मिथिला आइटीआइ के शुभारंभ होने से ग्रामीण इलाके के युवाओं में खुशी है। बिहार मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रो.एजाज अहमद ने बताया कि समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनरल सेक्रेटरी व अमीरे सरियत बिहार, सैयद वली रहमानी करेंगे। मौके पर मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोवीसी डॉ.मुमताजुद्दीन सहित कई गणमान्य शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद यादव व लिपिक नरेश मंडल ने बैठक की है। मौके पर पूर्व मुखिया अमजद अब्बास, मौलवी ईफ्तेखार अंसारी, पूर्व प्रमुख एजाज अतहर, पन्ना ¨सह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी