बदमाशों ने दवा व्यवसायी से की मारपीट, 1.61 लाख उड़ाए

बेंता ओपी क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में मंगलवार को दवा व्यवसायी को कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया। बदमाशों ने उनकी दुकान का शटर गिराकर ताला भी मार दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 02:06 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:10 AM (IST)
बदमाशों ने दवा व्यवसायी से की मारपीट, 1.61 लाख उड़ाए
बदमाशों ने दवा व्यवसायी से की मारपीट, 1.61 लाख उड़ाए

दरभंगा । बेंता ओपी क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड में मंगलवार को दवा व्यवसायी को कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया। बदमाशों ने उनकी दुकान का शटर गिराकर ताला भी मार दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित लहेरियासराय थाना की पुलिस पहुंची। बावजूद, बदमाश हंगामा करने पर अड़े थे। हालांकि, हालात को देख मोहल्ला के लोग आक्रोशित हो गए। बदमाशों को अपने स्तर से सबक सिखाने को जब लोग तैयार हो गए तो सभी बदमाश मौका देख फरार होने को विवश हो गए। मामले को लेकर दवा व्यवसायी विनोद कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। ज्योति मेडिकल हॉल के मालिक का कहना है कि वे बतौर 40 वर्षों से किराएदार हैं। इस बीच उनके मालिक अभिषेक सहनी और अजय सहनी बन गए। उन्हें वे किराया भी देते हैं। उन दोनों को उनसे कोई शिकायत भी नहीं है। लेकिन, पुराने मालकिन के पुत्र ने एक चिकित्सक के हाथों जमीन बेच दी। जबकि, उसी जमीन की पुराने मालकिन की एक पुत्री ने अपने हिस्से की जमीन दो लोगों को रजिस्ट्री कर दी। इसके खरीदार अजय सहनी और अभिषेक रंजन हैं। इन्हीं को वे किराया देते हैं। इस बीच चिकित्सक जबरन उनकी दुकान को खाली कराने के लिए बाहरी बदमाशों के सहारे कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कई बदमाशों से उनकी पिटाई करा दी और एक लाख 61 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। मामले को लेकर चिकित्सक सहित कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने दोनों पक्षों को थाना पर पूछताछ के लिए बुलाया है।

--------------------------

chat bot
आपका साथी